January 12, 2025
Fan

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2894 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="7294732377" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

शाहरुख़ खान की फ़िल्म “फैन” का भी होगा विरोध, देश को गाली देने वाले कि फिल्म नहीं होने देंगे रिलीज़

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): विश्व हिन्दू सेना के दिल्ली अध्यक्ष विनोद शर्मा जी ने कहा है की हम शाहरुख़ खान की फ़िल्म फैन का जोर सोर से विरोध करेंगे और इस बार शाहरुख़ खान को पता चल जायेगा कि देश में कितनी असहिष्णुता है।

विनोद शर्मा जी ने कहा की जिस तरह राष्ट्रवादी भाइयो ने दिलवाले का हस्र किया उससे भी ज्यादा फैन का बुरा हस्र होगा, मैं राष्ट्रवादी देशवाशी भाइयो से अपील करता हूँ की देश को गाली देने वाले की फ़िल्म को देखने से अच्छा है की गरीबो को खाना खिलाए।

शाहरुख़ खान ने पाकिस्तान प्रेम के चलते भारत को असहिष्णु कहा जिस देश में रहते है जिस देश से धन कमाया उसी देश को गाली देने वाले शाहरुख़ खान को हम कभी माफ़ नहीं कर सकते।

Leave a Reply