December 27, 2024
Shahrukh Khan

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1921 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="8888585578" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

अभिनेता शाहरुख़ खान ने रखे थे लेटर बॉक्स में बम

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपने बचपन का एक ऐसा किस्सा सुनाया जिससे आप उनकी शरारतों का अंदाजा लगा सकते हैं। नोएडा में एक थीम पार्क के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शाहरुख ने कहा कि ‘हमारी बिल्डिंग में एक लड़की रहती थी, सब उसके ध्यान के लिए कुछ न कुछ करते थे, इसलिए मैंने एक दिन उसके लेटर बॉक्स में जा कर पटाखे वाला बम रख दिया था।’

शाहरुख ने कहा कि ‘मैंने अपने बच्चों से बहुत कुछ सीखा है, वो स्ट्रेट फॉरवर्ड हैं और दिमाग में उनके स्पष्टता है कि उन्हें क्या चाहिए। मैं परिवार के लिए मिला अपना ज्यादातर समय अपने बच्चों के साथ बिताता हूं। मुझे उनका मनोरंजन करना काफी पसंद है। दो दिन पहले मैं आर्यन और सुहाना से मिलने लंदन गया था। मैं जानता हूं कि मैं उनका सबसे अच्छा दोस्त हूं।’

Leave a Reply