December 26, 2024
Gandi-baat-2

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/मुंबई): टीवी की क्वीन एकता कपूर अब डिजिटल वर्ल्ड में भी अपनी बादशाहत कायम करने में लगी हैं. इसके लिए वो जोरों-शोरों से लगी हैं. एकता अपने प्रोडक्शन हाउस के तले बनने वाले वेब सीरीज को ऑल्ट बालाजी मोबाइल और डिजिटल एप्लीकेशन के जरिये कई पॉपुलर वेब शोज बना चुकी हैं.

Gandi-baat-2

एकता ने एक्सपेरिमेंट करते हुए बेहद बोल्ड वेब सीरीज ‘गंदी बात’ लेकर आई थी जो अपने बेहद ही बोल्ड कंटेंट की वजह से खबरों में थी. शो के पहले सीजन की पॉपुलैरिटी को अब इस सीरीज का दूसरा सीजन भी लाया जा रहा है. ‘गंदी बात 2’ 7 जनवरी से ऑल्ट बालाजी पर रिलीज किया जायेगा.
शो के ऑल्ट बालाजी पर आने से पहले ही इस वेब सीरीज का एक बेहद ही बोल्ड लेस्बियन सेक्स सीन का वीडियो लीक हो गया था. इस वीडियो में ‘स्त्री’ फेम फ्लोरा सैनी और अवनेशी जैन एक दूसरे के साथ बोल्ड अतरंग दृश्य करती हुई नजर आ रही हैं जिसे देखने के बाद आपके पसीने छूट जाएंगे

‘गन्दी बात 2’ के ट्रेलर में सेक्स और बोल्डनेस की भरमार

‘गन्दी बात 2’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रेलर में भी शो की ही तरह बोल्डनेस की भरमार है. देखते ही देखते अब तक लाखों लोगों ने इस को देख लिया है. एकता कपूर ने लगता है शो को पॉपुलर बनाने के लिए पूरी प्लानिंग की है
इसके अलावा शो का एक टाइटल ट्रैक भी रिकॉर्ड किया गया था जो वायरल हो गया है. सेक्स वीडियो लीक होने के बाद अब ये बोल्ड टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है

Leave a Reply