January 9, 2025
Sansaar-1

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/नई दिल्ली): पदार्पण फिल्म एन्ड थिएटर इंस्टिट्यूट द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नव निर्मित हिंदी धारवाहिक ‘संसार‘ की लाॅचिंग की गई। इस मौके पर धारवाहिक ‘संसार‘ के निर्माता दीपक भारद्वाज और लेखक एवं निर्देशक भूपेन्द्र तितरा सहित धारावाहिक के अन्य कलाकार मौजूद रहे.

आपको बता दें, कि इस धारावाहिक का प्रसारण दिशा टीवी पर 13 अगस्त से प्रत्येक रविवार को रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर किया जा रहा है। यह धारावाहिक समाज में हो रही विभिन्न घटनाओं और मुद्दों पर आधारित है, और यह धारावाहिक समाज के ऐसे मुद्दों को उजागर कर रहा है जो समाज के लिए नासूर बने हुए है. उम्मीद है ये धारावाहिक निश्चित ही समाज को जागरूक करने में एक मिसाल कायम करेगा।
धारावाहिक के लेखक एवं निर्देशक भूपेद्र तितरा ने बताया कि संसार एक ऐसा धारावाहिक है इस धारावाहिक के माध्यम से संसार में विभिन्न प्रकार के मनुष्यों की परिस्थितियों को उजागर किया गया है। और समाज के विभिन्न ऐसे विषयों पर प्रकाश डाला गया है जो हमारे समाज और देश के लिए हानिकारक है।

Sansaar

धारावाहिक के निर्माता दीपक भारद्वाज ने बताया कि धारावाहिक “संसार” के प्रत्येक एपिसोड में यह दर्शाने की कोशिश की गयी है कि एक व्यक्ति किस तरह से अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है, और इस दौरान उसे किस किस तरह की परिस्थितियों से गुजरना पडता है। धारावाहिक “संसार” में “पदर्पण फिल्म एंड थिएटर इंस्टीट्यूट” के कलाकारों ने अपनी कला को बखूबी परदे पर उतरा है इन उभरते कलाकारों की जितनी तारीफ़ की जाइये उतनी ही काम है।

Leave a Reply