January 13, 2025
Pritam Ka Ashiyana

बीसीआर (राजू बोहरा/नई दिल्ली): गांधी शान्ति प्रतिष्ठान नई दिल्ली में उत्तराखंड के जानेमाने वरिष्ठ साहित्यकार रमेश चन्द्र घिल्डियाल के हिन्दी के उपन्यास ’प्रीतम का आशियाना’ का शानदार लोकार्पण देश के प्रसिद्ध साहित्यकार डा॰ गंगा प्रसाद विमल, वरिष्ठ साहित्यकार डा॰ हरीसुमन बिष्ट, डा॰सतीश कालेश्वरी, ब्रह्मानन्द कगड़ियाल, गिरीश हंसमुख, सामाजिक कार्यकर्ता लेखक अजय सिंह बिष्ट, वरिष्ठ रंगकर्मी डा॰सुवर्ण रावत, अभिनेत्री कुसुम चैहान, अभिनेता ब्रिजमोहन शर्मा ने आदि ने किया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रो गणमान्य लोग जिसमे समाजसेवी, साहित्यकार ,लेखक , कवि, पत्रकार , रंगकर्मी तथा कलाकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन अजय सिंह बिष्ट और प्रदीप वेदवाल ने किया। इस अवसर पर सभी चर्चाकारों ने काफी इमानदार चर्चा की व श्री घिल्डियाल के उपन्यास को काफी सराहा साथ ही कुछ जरूरी मशवरा भी दिया। डा॰ गंगा प्रसाद विमल ने समाज की समस्याओं पर चुप्पी तोड़ने का आग्रह सभी रंग कर्मियो ,कलाकारों व साहित्यकारों से किया। कार्यक्रम शास्त्रीय गायिका मीरा गैरोला के मंगलाचरण से प्रारम्भ हुआ। वसुन्धरा नेगी ने मंच पर कवितापाठ भी किया जो उनके द्वारा लिखित व उपन्यास में समाहित कविता पर आधारित था। रमेश चन्द्र घिल्डियाल की इससे पूर्व भी हिन्दी और गढ़वाली में कई पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है। कार्यक्रम का आयोजन गढ़वाल अध्ययन प्रतिष्ठान और सार्वभौमिक संस्था ने सयुक्त रूप से मिलकर किया।

Leave a Reply