January 4, 2025
Seema Singh - Bam Bam Bol Raha Hai Kashi (4)

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2073 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="2964535971" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

सीमा सिंह का विशेष ठुमका बम बम बोल रहा है काशी में

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज (रामचन्द्र यादव/मुंबई): चंचल चुलबुली मन मोहिनी आईटम क्वीन सीमा सिंह ने भोजपुरी फ़िल्म बम बम बोल रहा है काशी के विशेष आईटम गीत में जबरदस्त ठुमका लगाया है। गुजरात के हलोल में नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी के नृत्य निर्देशन में एक मधुर गाने पर सीमा ने बेहतरीन अदाकारी के साथ नृत्य किया है। सीमा सिंह के साथ इस गाने पर बताशा चाचा के नाम से मशहूर कॉमेडियन मनोज टाइगर, खलनायक संजय पांडेय व अभिनेता संजय वर्मा ने भी ठुमका लगाया। गाने के बोल बुलेरो की चाबी… की शूटिंग के बाद सीमा सिंह ने लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा, नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी व फिल्म की पूरी यूनिट के प्रति आभार प्रकट किया और बम बम बोल रहा है काशी का हिस्सा बनने पर खुशी जताते हुए कहा कि संतोष मिश्रा जी और कानू मुखर्जी जी को तहेदिल से धन्यवाद देती हूँ जिन्होंने मुझे इतने अच्छे गीत पर परफार्म करने का मौका दिये। यह गाना बहुत ही हिट होने वाला है। संगीतप्रेमियों के जुबान पर चढ़ने वाला है यह विशेष गीत।

पर्पल पेबल पिक्चर्स के बैनर तले डॉ मधु चोपड़ा व प्रियंका चोपड़ा की इस फिल्म के लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा जबकि एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं रवि शंकर जायसवाल। फिल्म में जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, अंतरा बनर्जी, मनोज टाइगर, संजय पांडेय, प्रकाश जैस आदि मुख्य भूमिका में हैं। बम बम बोल रहा है काशी प्रियंका चोपड़ा की उन पांच फिल्मो में से पहली फिल्म है जिसके निर्माण की घोषणा उन्होंने पिछले महीने ही की थी। अन्य 4 फिल्मो में 2 हिंदी की, एक मराठी व एक पंजाबी फिल्म शामिल है।

गौरतलब है कि इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश की मूल निवासी सीमा सिंह को पिछले दिनों मुंबई में अभियान के अमरजीत मिश्रा द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में में डांसिंग क्वीन के ख़िताब से सम्मानित किया गया है। इन्हें यह सम्मान विगत कई वर्षो से भोजपुरी सिनेमा में मोहक नृत्य के जरिये सिनेप्रेमियों के दिलों में एक खास जगह बनाने के लिए दिया गया है।

Leave a Reply