December 26, 2024
Vikas Matter Recording

*16 जुलाई 2020*
*अजय शास्त्री*
(संपादक-बीसीआर न्यूज़)
खबर: कानपुर, उत्तर प्रदेश

बीसीआर न्यूज || विकास दुबे केस में रोज नए-नए खुलासे हा रहे हैँ। बुधवार को विकास दुबे के मामा के लड़के शशिकांत पांडेय की पत्नी का दूसरा ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह अपने किसी रिश्तेदार (शायद भाई) से बात कर रही है।शशिकांत की पत्नी कहती है मेरा सभी नंबर डिलीट कर दो। मैं सिम चबा कर खा गई। तुम एक बार खांस दोगे ताे मैँ जान जाऊंगी कि तुम्हारे पास पुलिस है।

पढ़िए, शशिकांत की पत्नी के दूसरे वायरल ऑडियो में क्या-क्या बातें हुई : 

दूसरी तरफ से :   हां दीदी

दूसरी तरफ से : अच्छा

शशिकांत की पत्नी : ठीक है, जिसके पास तुम कर सकते हो सबके मोबाइल, देखो अगर तुम्हारे आसपास पुलिस हो तो हम तुमसे बात करना चाहे तो तुम एक बार खांस देना तो हम जानेंगे कि पुलिस है। अम्मा के पास, बड़े पापा के पास जिसकेे पास भी ये नंबर है सब डिलीट कर दो।

दूसरी तरफ से : ठीक है हम कर दे रहे हैँ

शशिकांत की पत्नी : क्योंकि हम ये मोबाइल नहीं खाेल पा रहे हैँ, हम ये मोबाइल जमीन में गाड़ने जा रहे हैं। हम हामारी बात भी नहीं हो पा पाएंगी।

दूसरी तरफ से : ठीक-ठीक

शशिकांत की पत्नी : और सब इसको तुम सबके मोबाइल से डिलीट कर दो, याद कर लो नंबर लेकिन डिलीट कर दो।

दूसरी तरफ से :  बात सुनो , नाम नहीं लेंगे जो भी है जैसा भी है अपनी जगह पर ठीक है।

शशिकांत की पत्नी : हमको पता है

दूसरी तरफ से :  हां ठीक है

शशिकांत की पत्नी : मम्मी ड्यूटी जा रही हैं

दूसरी तरफ से :  नहीं जा रही हैं

शशिकांत की पत्नी : मना कर दिया क्या जाने से

दूसरी तरफ से :  हां

शशिकांत की पत्नी :  बाबू तुम सब डिलीट कर दो, जीजू का भी, बस 8858 वाला नंबर रखना वहीं हमने पुलिस को बताया है। सिम तोड़ कर हम चबा गए।

बाय-बाय

Leave a Reply