December 29, 2024
Mere Yaar Ki Shadi hai

बीसीआर न्यूज़/हरियाणा: रोहतक के सेक्टर 4 में स्थित जिमखाना क्लब में मेरे यार की शादी पार्ट टू की स्क्रीनिंग की गई ।जहां स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड स्टार यशपाल शर्मा समेत तमाम हरियाणवी कलाकार पहुंचे। मेरे यार की शादी पार्ट वन की सराहना मिलने के बाद पार्ट 2 भी काफी लोगों को पसंद आने वाली है। पहली हरियाणवी वेब सीरीज स्टेज ओटीटी प्लेटफार्म पर 20 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस दौरान बॉलीवुड समेत हरियाणा के तमाम कलाकार फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान पहुंचे और हर किसी ने स्टेज एप्प पर रिलीज वेब सीरीज की सराहना की है। प्रदेश के 600 से ज्यादा कलाकारों को मंच और रोजगार देने की शानदार पहल करने वाले हरियाणवी तीन युवकों ने सांझी सोच के साथ कुछ सालों में ही स्टेज एप्प का शानदार प्लेटफार्म तैयार किया है और इन दिनों स्टेज एप्प सैकड़ों कलाकारों को मौका दे रहा है। मेरे यार की शादी 2 की स्क्रीनिंग के दौरान बॉलीवुड स्टार यशपाल शर्मा मुंबई से रोहतक पहुंचे और उनके साथ तमाम दादा लख्मीचंद की टीम भी मौजूद रही।वही मौके पर मेरे यार की शादी पार्ट 2 में काम करने वाले तमाम कलाकार व लीड अभिनेता और द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो के फाइनलिस्ट विश्वास चौहान बॉलीवुड स्टार सुनील चितकारा, अभिनय के दिग्गज कलाकार डॉक्टर सतीश कश्यप और कृष्ण नाटक ने पत्रकारों के साथ फिल्म के बारे में गहन चर्चा की। वही हरियाणवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सैकड़ों कलाकारों को मंच देने वाले विनय सिंघल, शशांक वैष्णव और प्रवीण सिंगला आज एक उम्मीद की तरह उभरे है। वही बॉलीवुड स्टार यशपाल शर्मा ने स्टेज ऐप पर रिलीज होने वाली मेरे यार की शादी पार्ट वन कलाकारों के काम को देखकर काफी सराहना की और कहा कि दूसरा पार्ट बी काफी बेहतरीन बनाया गया है स्टेज एप्लीकेशन पर रिलीज होने वाली कई फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा कि बेहतरीन कार्य हरियाणा में शुरू होने से हरियाणा का भविष्य अब काफी उज्जवल होने जा रहा है और अब फिल्मों में काफी प्रोफेशनल और अच्छा कार्य हरियाणा में शुरू हो गया है वहीं उन्होंने स्टेज ऐप को एक क्रांतिकारी कदम बताया। वही वेब सीरीज मेरे यार की शादी पार्ट टू में वैष्णवी शर्मा मुख्य किरदार में नजर आने वाली है।इस वेब सीरीज में एक ऐसे नौजवान की कहानी है जो नौकरी की जद्दोजहद में फंसा रहता है और दूसरी तरफ किसान खेती जमीन और अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जूझता हुआ नजर आती है और यह वेब सीरीज उन सभी का प्रतिनिधित्व करती हुई नजर आएगी।
वही स्टेज एप्प के संस्थापक विनय ने बताया कि देश में भाषा पर काम करने वाले काफी प्लेटफार्म है।लेकिन बोली पर काम करने वाला कोई भी प्लेटफार्म नहीं है । हरियाणवी बोली को लेकर स्टेज एप्प बनाया गया है। जहां पर 500 से ज्यादा कलाकार अपनी वीडियो बनाकर क्वालिटी वर्क दे रहे हैं ।साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले 1 साल में हजारों लोगों को रोजगार का भी लाभ मिलेगा। गौरतलब है की बॉलीवुड की तर्ज पर हरियाणा का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज एप बनाया गया है जहां पर बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में काम करने वाले कलाकार से लेकर हरियाणा के हर कलाकार को काम करने का मौका मिल रहा है प्रत्येक प्रत्येक कलाकार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिना शर्त वाला और पारिवारिक कंटेंट सैकड़ों वीडियो में देखा जा सकता है।

अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (न्यूज़ पोर्टल व वेब न्यूज़ चैनल)

Leave a Reply