बीसीआर न्यूज़ (मुम्बई): संजय लीला भंसाली अपनी फिक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वह चर्चा में हैं अपनी आने वाली मेगास्टार एपिक फिल्म पद्मावती को लेकर। उन्होंन एक विशालकाय सेट में इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है। शूटिंग की खबरों के बाीच एक बुरी खबर भी आ रही है। भंसाली प्रोडक्शन इस खबर के चलते दिक्कत में आ सकता है। खबरों के मुताबिक शूटिंग के दौरान पद्मावती के सेट पर एक 34 साल के पेंटर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पेंटर शूटिंग सेट पर बुरी तरह जख्मी हो गया और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक वह 5 फीट ऊंची दीवार से गिर गया था। पेंटर का नाम मुकेश दकिया बताया जा रहा है। वह अपने परिवार के साथ आरे मिल्क कॉलोनी, मोराछा पाड़ा में रहता था। बताया जा रहा है कि शूटिंग चल रही थी और सभी का ध्यान उसी तरफ था जिस दौरान मुकेश गिर पड़ा। उसकी चीख सुन कर सब उसके पास पहुंचे। बताया जा रहा है कि मुकेश के सिर पर गंभीर चोट लगी है। वह ऊंचाई पर चढ़ कर काम कर रहा था। लंच होते ही वो मचान से नीचे उतरने लगा। उसी दौरान उसका पैर फिसला और गिर पड़ा। पुलिस ने बताया, “मुकेश को कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”
फिल्म के आर्ट डायरेक्टर अमित रे और सुब्रता चक्रबर्ती ने बताया कि पद्मावती के सेट पर हाई स्टैंडर्ड सेफ्टी मेजर्स किए गए हैं। सारे वर्कर्स बेल्ट और हेलमेट पहने होते हैं, इसके बावजूद दुर्घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। शाहिद कपूर ने। 35 साल के एक्टर फिल्म में राजा रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं और रानी पद्मावती के पति बने हैं। भंसाली की इस मैग्नम ओपस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। रनवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में हैं जो कि रानी पद्मावती की खूबसूरती पर फिदा हो जाता है।