December 26, 2024
Gangubai Kathiyawadi

बीसीआर न्यूज़/मुंबई: आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ मुंबई के कमाठीपुरा के एक वेश्यालय की मैडम गंगूबाई कोठेवाली के जीवन से प्रेरित है और हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ के एक अध्याय पर आधारित है।

प्रतिष्ठित 72वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म का बहुप्रतीक्षित विश्व प्रीमियर होगा।

फिल्म में अजय देवगन भी हैं और इसका निर्माण भंसाली और डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) ने किया है।

लीला भंसाली के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शुक्रवार को फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की गई है। इसमें लिखा गया है, 25 फरवरी को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखें इसके शासन की कहानी।

अजय शास्त्री
(प्रकाशक व संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यूज़ पोर्टल व वेब न्यूज़ चैनल)

Leave a Reply