January 4, 2025
sanam bewafa

बीसीआर न्यूज़ (सोनू निगम/सीतामढ़ी): अब भोजपुरी में भी” वेवफा सनम”पिछले दिन मुम्बई के लक्ष्मी प्लाज़ा लिंक रोड अंधारी में भोजपुरी फ़िल्म वेवफा सनम का मुहूर्त धूम धाम से सम्पन हुआ।इस मौके पर उपस्थित इस फ़िल्म के निर्देशक साहिल सन्नी निर्माता शादा व सिद्धकी अभिनेता शयम राय मनोज टाइगर अभिलाषा सह निर्माता चन्दन कुमार राय पि.आ.ओ सोनू निगम आदि मौजूद थे।निर्देशकसाहिल सन्नी ने बात चीत के दौरान बताया की ये मेरी फ़िल्म आई हुई सभी फिल्मो से अलग होगी इसमे दर्शको को अलग ही कहानी देखने को मिलेगा।एक से बढ़कर एक गा ना फिल्मया जायेगा।ये फ़िल्म पूरी तरह से अलग है।अभिनेता शयम राय ने बताया की मुझे आज बहुत ख़ुशी हो रहा है की आजकल लगातार मेरी फिल्म प्रदर्शित की जा रही है पिछले महीना मेरे बड़े भाई साहिल सन्नी निर्देशित फ़िल्म निगाहे नागिन की प्रदर्शित की गई जिसे दर्शक खूब प्यार दिया ।जो बॉक्स ऑफिस पर खूब बिजनेश किया । भोजपुरी दर्शक मुझे भी पसंद कर रहे हैइस ये फ़िल्म साहिल सन्नी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है ।इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही बिहार के बिभिन लोकेशन पे की जायेगी ।कलाकारों का चैन की जा रही है।

Leave a Reply