January 13, 2025
Salman Khan & Prbhu Deva

बीसीआर (अजय शास्त्री/मुंबई): सुपरस्‍टार सलमान खान ने फिल्‍ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘इंशाअल्‍लाह’ छोड़ ने से उनके फैंस को काफी निराशा हुई है। अब इस बात को लेकर चर्चा का बाजार काफी गरम और तेज है कि उनका अगला प्रॉजेक्‍ट कौन सा होगा ?
हालांकि, सलमान ने संजय की फिल्‍म छोड़ते हुए ही आश्‍वस्‍त कर दिया था कि अगले साल भी ईद पर उनकी फिल्‍म रिलीज होगी। अब खबर है कि उन्‍होंने ‘राधे’ नाम की फिल्‍म साइन की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्‍म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ‘दबंग-3 के बाद “राधे” सलमान की अगली फिल्‍म होगी और यह ईद 2020 पर रिलीज होगी। 20 दिसंबर 2019 को दबंग-3 सिनेमाघरों में रिलीज होगी मगर इससे पहले ही फिल्म “राधे” के कई हिस्‍सों की शूटिंग करेंगे।’
सूत्र ने आगे बताया, “राधे” का डायरेक्‍शन भी प्रभु देवा ही करेंगे। प्रभु देवा दबंग-3 के शूट और पोस्‍ट प्रॉडक्शन के साथ “राधे” के प्री-प्रॉडक्‍शन का भी काम देख रहे हैं।’

Leave a Reply