January 1, 2025
Ajay Shastri with Sanjay Leela Bhansali

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1277 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="2080549973" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

सलमान चल रहे हैं थोड़े खफा : संजय लीला भंसाली

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): सलमान खान को लेकर खामोशी, हम दिल दे चुके सनम जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने सलमान को लेकर जबरदस्त खुलासा किया है। भंसाली का कहना है कि सलमान खान उनसे थोड़े खफा हैं क्योंकि उन्होंने सलमान को अपनी कई फिल्मों के लिए अप्रोच नहीं किया। भंसाली की फिल्म बाजीराव-मस्तानी अभी हाल ही में रिलीज हुई है। भंसाली पहले यह फिल्म सलमान खान के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हो सके।

भंसाली ने कहा कि सलमान खान के साथ मेरी दोस्ती ऑफ है लेकिन मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। न मैंने अब तक सलमान के खिलाफ एक शब्द कहा है, न मैं कभी कहूंगा। वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। सलमान मेरे लिए हमेशा से स्पेशल रहे हैं और मैं उनसे साथ एक और फिल्म जरूर करना चाहता हूं।

Leave a Reply