January 10, 2025
Bhavna Bajaj

BCR NEWS (New Delhi): “SOCIAL UMBRELLA” एक ऐसी संस्था जिसकी स्थापना Advocate Bhavna Bajaj ने एक बहुत अच्छे उदेश्य के साथ की थी। जो संस्थाए देश सेवा में कार्य कर रही हैं। उन सभी संस्थाओ को एक मंच पर एक साथ अपनी Ego को छोड़ कर कार्य करने के लिए इकठ्ठा होयें । जिससे की भविष्य मे कभी किसी को किसी की जरूरत हो तो सभी लोग एक जगह एक दूसरे की मदद करते रहे । और इधर उधर किसी चीज़ के लिए भटकना ना पड़े। सोच अच्छी थी विचार अच्छे थे और इस बात से बहुत से लोग अच्छी भावना से जुड़ भी गये।

आज social umbrella के banner तले Bhavna Bajaj जी ने 50 से ज्यादा National or International NGO’s को एक साथ जोड़ दिया और उसी कड़ी के रूप में (Social umbrella) ने 27.Aug.2016 को film Division auditorium में S.U.C.H Vibgyor Award का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम( Social umbrella) के साथ “मिशन नव दृष्टि टाइम्स” और “Delhi international film festival” भी सहं सयोजक के तोर पर जुड़े हुए हैं। S.U.C.H vibgyor Award. यानी की इन्द्रधनुष के रंग जैसा की इसके नाम से पता चलता है की यहाँ पर समाज के हर क्षेत्र मे काम करने वाले लोग एक मंच पर इकट्ठा हुए। एक तरफ जहाँ जानी मानी NGO’S थी वहीँ समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हुई जानी मानी हस्तियाँ भी थी। program को Host किया जादूगर Tushar kumar ने show का मुख्य आकर्षण रहे विश्व विख्यात जादुगर “राजकुमार जादुगर” जिन्होंने पिछले 30 सालो में अपनी संस्था मज़मा के तहत देश- विदेश के नजाने कितने जादुगरो को एक मंच दिया है कुछ Programe के मुख्य अतिथि रहे। “Satish upadhyay” ( president of Delhi BJP )
Gifts partner- Gaurav Gupta lines club दिल्ली वैश्य समाज और Gem mines karol bagh इस कार्यक्रम में बोलते हुए सतीश उपाध्याय जी ने कहा की किसी भी काम को करने के लिए कार्य हमे अपने स्तर और अपने आप से करना होगा।और जब हम दुसरो की सेवा भाव को समझने लगेंगे तो ही देश का विकास सम्भव है।

हमे अपनी एक अच्छा नागरिक बन कर ही एक अच्छे समाज का सपना देखना पड़ेगा। अपनी जिम्मेदारी और संवेदनाओ के साथ काम करते हुए देश के लिए जो किया जाए व्ही देश सेवा है। भावना जी को प्रोत्साहित करते हुए सतीश जी ने कहा की एक महिला होते हुए भी घर और समाज के लिए एक साथ सब कर पाना बड़ी बात है।
इस सम्मान समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में और ह्यूमैनिटी के लिए काम करने के लिए अर्पिता बंसल जी को ह्यूमन टेरीइन ऑफ़ द इयर का अवार्ड दिया गया।
अवार्डीस के कुछ नाम इस प्रकार रहे: अंशु पाठक जी, शिवांगी मलेटिया जी, रेनू सहनवाज जी, अनुराग तलपडे जी, इति गुप्ता जी, मीना गुप्ता जी, अंजू हांडा, वीनीत सिवाल, गिन्नी टैरो कार्ड रीडर नसीबा, रेहान जोहब, जादूगर राजकुमार जी रहे।

Leave a Reply