December 26, 2024
Rhea Chakraborty

अजय शास्त्री
बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र)

मुंबई: नई दिल्ली: रिया चक्रवर्ती ड्रग्स चैट के मामले में बड़ा खुलासा है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी के लेटर के मुताबिक रिया ड्रग्स लेती थी. ड्रग्स खरीदने का भी रिया काम करती थी. सुशांत के चाय, कॉफी, पानी में रिया सीबीडी ऑयल नाम का ड्रग्स देती थी. रिया को पूछताछ पर बुलाने से पहले एनसीबी ‘क्राइम नंबर’ रजिस्टर करेगी. रिया ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी की पहली मीटिंग खत्म हो गई. दोबारा मीटिंग शाम 6 बजे के करीब होगी.
इसी बीच, सुशांत मौत मामले में आज तीसरी बार CBI की टीम कूपर अस्पताल पहुंची है. कूपर अस्पताल में ही सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम किया गया था. रिया चक्रवर्ती के कूपर अस्पताल की मोर्चरी में जाने पर महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी किया है. कूपर अस्पताल और डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे को नोटिस दिया गया है. आयोग ने पूछा है कि किस नियम के तहत रिया को मोर्चरी के अंदर जाने दिया गया?

Leave a Reply