November 15, 2024
Bipin Rawat 1

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली। CDS General Bipin rawat Death: दैनिक भास्कर वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में भारतीय सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने कहा है कि जिस क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई है, वह एलटीटीई (LTTE) का गढ़ है। यहां के आम लोग भी एलटीटीई (LTTE) समर्थक हैं। भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (63) का बुधवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था। सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं।

हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच से पहले भारतीय सेना में 35 साल तक सेवा करने वाले रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने दैनिक भास्कर समूह को दिए इंटरव्यू में बड़ा दावा किया है। रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने शक जताया है कि तमिलनाडु में सीडीएस के हेलिकॉप्टर का क्रैश होना एलटीटीई LTTE की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने कहा कि तमिल ईलम के लिबरेशन टाइगर्स (LTTE) का कैडर आईईडी बम प्लांट करने में एक्सपर्ट है और इस समूह के पास बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं जो इस वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने कहा कि जिस इलाके में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ वह पूरा एलटीटीई का गढ़ है। उस इलाके के कई आम लोग भी एलटीटीई समर्थक हैं। बतौर कमांडो इंस्ट्रक्टर एलटीटीई के साथ मुठभेड़ कर चुके सुधीर सांवत का कहना है कि जिस तरह से सीडीएस का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है यह एलटीटीई के स्टाइल से मिलता है।

आईएसआई का भी हो सकता है हाथ उन्होंने कहा कि तमिल ईलम के लिबरेशन टाइगर्स (एलटीटीई) लंबे समय से भारतीय सेना और भारत से नाराज है। सेना ने एलटीटीई के नेटवर्क को तोड़कर रख दिया था। इसलिए इस साजिश में एलटीटीई के बचे हुए लोग और पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी ISI का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि हेलिकॉप्टर क्रैश को ISI और LTTE ने मिलकर अंजाम दिया हो।बड़े कैडर की नहीं है जरूरत ब्रिगेडियर सावंत आगे कहते हैं, ‘वैसे तो हेलिकॉप्टर में बम ब्लास्ट करना आसान काम नहीं है, लेकिन ये इनसाइड जॉब का काम हो सकता है। जिस तरह से हेलिकॉप्टर को क्रैश किया गया है इस तरह के हमले को अंजाम देने के लिए एलटीटीई को किसी बड़े कैडर की जरूरत नहीं है। इसे करने के लिए सिर्फ दो लोग ही काफी हैं।’

Leave a Reply