December 26, 2024
Ravi

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई ब्यूरो): इंडिया मीडिया लिंक एंड इवेंट मैनेजमेंट पिछले कई सालों से इवेंट के माध्यम से अनोखे सामाजिक कार्य करता आ रहा है, जैसे हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर गरीबों को खाना बाटना, कम्बल बाटना आदि, ऐसा ही इस बार भी किया गया, टाटा अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर ठण्ड से कांपते लोगो को कम्बल व चादर व खाना बाँटकर सराहनीय कार्य किया, और साथ में देश का एक छोटा झंडा भी दिया जिससे हर किसी के दिल में देश प्रेम भी जागे, संस्था ने ये कार्यक्रम कई जगह पर किया.

Ravi

यह कार्यक्रम समाजसेवक के. राव जी के नेत्तृत्व में इंडिया मीडिया लिंक एंड इवेंट मैनेजमेंट के अंतर्गत स्थानीय लोगों व भोईवाड़ा थाना के इंस्पेक्टर पांढरे जी की देखरेख में संपन्न हुआ. इस मौके पर फिल्म जगत के कलाकार स्पर्श, शमा, योगी, राहुल राव, हैरी वर्मा, अभिनेत्री कीर्ति अदरकर, पामी मोटन, प्रियाश्री, राजू सोनटक्के, विजय सानप, अरविन्द पटकुरे आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply