November 14, 2024
padarpan

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): मनोरंजन के अनेकों साधन होते हुए भी थिएटर की दुनिया का अपना अलग ही मजा है थिएटर देखने वालों की एक अलग ही लॉबी है उनको फिल्मों से कोई मतलब नहीं है उनको जो मजा थिएटर देखने में आता है वो फिल्मों में नहीं आता. दिनाक २१ जून २०१५ को पदार्पण थिएटर एंड इवेंट ग्रुप की ओर से “चेखोव की दुनिया” नाटक का रंगमंचन लोक कला मंच, लोधी रोड पर किया गया. पदार्पण थिएटर  एंड इवेंट ग्रुप के द्वारा पिछले कई वर्षो से नए नए कलाकारों को प्रशिक्षण देकर रंगमंच की दुनिया में एक नए मुकाम पर पहुचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है! जिसका हाल ही में  प्रस्तुति “चेखोव की दुनिया” एक उदाहरण है! जिसका निर्देशन संजीत कुमार और सह सह्याक विशाल और भास्कर के द्वारा किया गया! इस नाटक में पलका, विशाल, यश, दीक्षा, सोनू, हिमांशु, दीपांशु अजय, शुभम अमित सागर अंजलि श्रेयांश नयन नक्षत्र पुनीत सुमित रूबी गौरव ने भाग लिया ! इस नाटक के साथ साथ पदार्पण थिएटर  एंड इवेंट ग्रुप के विधार्थी अश्विनी कुमार द्वारा बहुचर्चित अश्वत्थामा के किरदार पर एकल अभिनय की प्रस्तुति की गयी. इन दोनों प्रस्तुति से दर्शको ने लुफ्त उठाया और नाटक के बीच में बार बार तालियां बजा कलाकारों का हौसला बढ़ाया! नाटक प्रस्तुति उपरान्त पदार्पण फिल्म एंड थ्रेक्ट्ऱ और साईं विज़न फिल्म द्वारा निर्मित म्यूजिक एल्बम दिल-ऐ नादान की लॉन्चिंग  की गयी! जिसमे सिंगर प्रीती सिंह है ! दिल- ए-नादान का निर्देशन अनूप थापा द्वारा किया गया यह एल्बम शायरी के बादशाह मिर्ज़ा ग़ालिब को समर्पित की गयी!

Leave a Reply