January 10, 2025
2

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/अमृतसर): समाज की सेवा करना एक महिलाये अपना धर्म भी मानती है इस लिए औरत का दर्जा आज के दौर में किसी से कम नहीं है! कुछ औरते ऐसी भी है जो समाज की सेवा कर रही है पर उसने आपने आप को यह नहीं मानती है के मैं समाज की सेवा करके बहुत बड़ा काम कर रही हु ! इन समाज सेविका औरतो को लोगो के बीच लाना हमारा पहला कर्तव्य है और यह करने की कोशिश की है पी.साईं परडक्शन और ईशान मीडिया ने ! पी.साईं परडक्शन और ईशान मीडिया की और से एक बहुत बड़ा प्रोग्राम अजोजिन किया जा रहा है जिसका नाम ” रियल स्टार टैलंट 2017 ” के नाम पे रखा गया है ! इस प्रोग्राम में यहाँ लड़कियों का मॉडलिंग शो के साथ साथ दर्शको का मनोरंजन भी किया जाएगा उसके के साथ साथ उन महिलायों को सन्मानित किया जा रहा है जो अपनी एन.जियो सस्थायो की और से लोगो की सेवा कर रही है जिन औरतो ने गरीबो की सेवा करना आपना फ़र्ज़ समजा है !

” रियल स्टार टैलंट 2017 ” का पहिला पोस्टर आज आई जी डॉ. कुंवर विजय प्रताप सिंह, और अमृतसर के एडवोकेट संदीप गोरसी ने आपने कर कमलो से रिलीज किया ! इस अवसर पे आईजी डॉ. कुंवर विजय प्रताप सिंह, ने ” रियल स्टार टैलंट 2017 ” की सारी टीम को बधाई देते हुए कहा के जो यह प्रोग्राम 9 सितंबर को अमृतसर में किया जा रहा है बहुत ख़ुशी की बात है के एक लोगो के मनोरंजन के साथ साथ उन महिलायों को सन्मानित किया जा रहा है जो समाज में एक पुण्य का काम कर रही है ! मैं आज सारी टीम को मुबारिकबाद भी देता हु और शुभ-कामना भी देता हु के जो प्रोग्राम किया जा रहा है उसपे इन सब को सफलता मिले !

इस अवसर पे ” रियल स्टार टैलंट 2017 ” प्रोग्राम की चेयरपर्सन पूजा नायक और वाइस प्रधान अर्चना गुलाटी ने श्री आई जी डॉ. कुंवर विजय प्रताप सिंह का धंन्यवाद किया और हमेशा ही पूरी टीम के प्रति सहयोग देने के लिए कहा गया ! इस अवसर पे अमृतसर के ऐडवोकेट संदीप गोरसी जी का भी धंन्यवाद करते हुए कहा गया के ” रियल स्टार टैलंट 2017 ” टीम की यहाँ पे मदद करते आये है वहा पे साथ साथ एक लीगल अडवाईजर के तोर पे भी अपनी सेवा निभा रहे है हमारी पूरी टीम इनका भी धंन्यवाद करती है ! इस अवसर पे टीम के जनरल सेक्टरी सविंदर सिंह, सेक्टरी प्रदीप कुमार, प्रेस सेक्टरी सतविंदर सिंह,कैशियर मलकीत सिंह, कमल गिल, कोरियोग्राफर राकेश कुमार, एंकर उपासना गोस्वामी और अमरजीत सिंह संधू,अमृत रंधावा भी उपस्तिथ थे !

Leave a Reply