January 10, 2025
Gurmeet-Ram-Rahim-Singh

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/नई दिल्ली): साध्वी के साथ यौन शोषण में दोषी डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आज यानि सोमवार को सीबीआई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुना दी है। इसके लिए पंचकूला से सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जज जगदीप सिंह को विशेष विमान में पूरी सुरक्षा के साथ रोहतक की सुनारिया जेल लाया गया। जेल में ही अदालत लगी और बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद दोपहर 2.30 बजे राम रहीम को दो रेप केस में 10-10 साल यानि 20 साल की सजा सुना दी गई। बहस पूरी होने के बाद जज के सामने रो पड़ा रेप के दोषी राम रहीम रोते हुए रहम कि भीख मांगते दिखे।

जेल में सुनवाई के दौरान जज ने दोनों पक्षों को अपना पक्ष रखने के लिए 10 मिनट का वक़्त दिया था। इस 10 मिनट के दौरान सीबीआई की ओर से नियुक्त वकील ने राम रहीम को उम्र कैद की सजा देने कि मांग की, जबकि राम रहीम के वकील ने बाबा कि समाजसेवक के रुप में छवि और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यों कि दुहाई देते हुए माफ़ी कि अपील कि। खबर ये है राम रहीम को जब ये लगा कि उसपर कोई दया नहीं कि जाएगी तो वो वहीं जज के सामने रोने लगा। बाबा ने रोते हुए जज से कहा कि मुझे माफ़ कर दो लेकिन जज ने फिर भी सजा सुनाई और रहम की भीख मांगे बलात्कारी बाबा की एक ना सुनी. बाबा जब रहम की भीख मांग रहा था तो उसकी आवाज़ काँप रही है थी और उसे इस बीच जेल के कपड़े पहनाने का आदेश दिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, राम रहीम को जैसे की सीबीआई जज ने 20 साल की सजा सुनाई वह रोने लगा। साथ ही वह रोते-रोते जेल न जाने की बात भी कह रहा था। हालांकि, कोर्ट ने राम रहीम पर बिना कोई दया दिखाये मेडिकल चेकअप के लिए भेजा। मेडिकल चेकअप में राम रहीम पूरी तरह से फिट पाया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। हालांकि, अभी भी लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि जो राम रहीम खुद को भगवान का मैसेंजर बताता था वह अपनी सजा पर इतना बेबस कैसे हो सकता है। यह शायद पहला मौका था जब राम रहीम को इस तरह से रोते हुए लोगों ने देखा। वह अपनी सजा पर रहम की भीख मांगते हुए गिड़गिड़ा भी रहा था।

रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को आज 20 साल की सजा का ऐलान कर दिया गया। इसके लिए रोहतक जेल में कोर्ट रूम बनाया गया था। सरकार ने जेल के आसपास किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए थे। आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार 25 अगस्त को राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने जेल की सजा सुनाई थी।

राम रहीम को कितने साल कि सजा होगी, इसके लिए कोर्ट ने आज की तारीख तय कि थी। यह पहला मौका था जब किसी को जेल में ही कोर्ट लगाकर सजा सुनाई गई है। इसके लिए हरियाणा और पंजाब में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सैकड़ों डेरा समर्थकों को पहले ही हिरासत में ले लिया गया है। संभावित बवाल को देखते हुए रोहतक, सिरसा सहित कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

सजा के बाद खबर है कि सिरसा में राम रहीम के समर्थकों ने 2 वाहनों को आग लगा दी है। इससे पहले पंचकूला में कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद भी डेरा समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था। 25 अगस्त को जब कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दिया था उसके बाद हुए बवाल में 38 लोगों की मौत हो गई थी। इसके चलते प्रशासन आज पूरी तरह अलर्ट पर था।

जेल के आसपास भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां तैनात हैं। रोहतक आने आने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। रोहतक में धारा 144 लगी हुई है। आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम को धारा 376, 511 और 506 के तहत कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है, और ३० लाख का जुर्माना जिसमे १४-१४ लाख दोनों रेप पीड़िताओं को मिलेगा।

Leave a Reply