January 8, 2025
VIDEOCON Z55 Dash_20180122_163645

BCR NEWS (New Delhi)‬: ‘रेप स्टेट’ में बदल चुके हरियाणा से एक के बाद एक रेप के सनसनीखेज और दहला देने वाले मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला फरीदाबाद से है जहां एक महिला की मदद से नाबालिग लड़की के साथ रेप किया गया है.

पीड़ित के परिवार ने बताया कि पड़ोस की एक महिला ने युवक की दोस्ती नाबालिग लड़की से कराई और फिर रेप में भी मदद की. रेप के बाद युवक लड़की को दिल्ली भी ले गया जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

आरोपी ने कहा कि इस संबंध में लड़की की मर्जी शामिल थी और वह एक-दूसरे को जानते थे. वहीं जांच कर रही महिला पुलिस अधिकारी सुमित्रा देवी ने बताया कि पीड़िता के मुताबिक उसके साथ रेप हुआ है. मेडिकल करा कर कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे.

फरीदाबाद में हाल ही में घटे रेप के मामले

– 13 जनवरी को ओल्ड फरीदाबाद के राजीव चौक से युवती का स्कॉर्पियो में अपहरण कर गैंगरेप

– 13 जनवरी को ग्रेटर फरीदाबाद में ऑटो में अपहरण कर युवती के साथ गैंगरेप

– 13 जनवरी को क्राउन इंटीरियर मॉल के बेसमेंट में नौकरी का झांसा देकर दलित महिला के साथ कार में रेप

– 14/15 रात को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में पति को बंधक बना कर महिला के साथ गैंगरेप

– 18 जनवरी को सेंट्रो कार में अपहरण कर नाबालिग से चलती कार में तीन युवकों ने किया गैंगरेप.

Leave a Reply