December 27, 2024
2015_1image_11_01_534384000katrina-ranbir-ll

बीसीआर (मुंबई) बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के बारे में ऐसीं अटकलियां लगाई जा रही कि उनकी सगाई हो गई है। एक अंग्रेजी वेबसाइट ने दोनों सितारों के एक करीबी सूत्र के हवाले से खबर दी है कि रणबीर और कैटरीना की सगाई 30 दिसंबर 2014 को लंदन में हो चुकी है।
खबर के अनुसार कैटरीना क्रिसमस मनाने के लिए पहले से लंदन में थीं और बाद में रणबीर भी वहां पहुंच गए। यहां कुछ चुनिंदा दोस्तों और कैटरीना के परिवार की मौजूदगी में दोनों ने सगाई की रस्म कर ली। इस दौरान रणबीर के माता-पिता नीतू और ऋषि कपूर भी भारत से लंदन पहुंचे थे। यहां तक कि इस छोटे से समारोह के लिए मेहमानों को लाने और छोड़ने का इंतजाम भी पहले से किया गया था।
सुनने में आया है कि रणबीर और कैट इस साल मई के बाद शादी कर सकते हैं। फिलहाल दोनों अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं। इसमें दोनों की जोड़ी फिल्म जग्गा जासूस में एक साथ नज़र आएगी। खैर अब देखना है कि कब दोनों पाने रिश्ते के बारे में सार्वजनिक तौर पर घोषणा करेंगे।

Leave a Reply