बीसीआर न्यूज़ (देहरादून/उत्तराखंड): उत्तराखंड फिल्म जगत के लिए एक बड़ी खबर है। अब वो दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड में बॉलीवुड के बड़े निर्देशक अपनी फिल्मों के प्रोजेक्ट को लेकर शिरकत करते नजर आएंगे। असल में उत्तराखंड फिल्म विकास बोर्ड ने नैनीताल के रामगढ़ में एक बड़ी फिल्म सिटी बनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री हरीश रावत के सामने इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। बोर्ड ने उम्मीद जताई है कि राज्य में रोजगार के बड़े मौके लेकर आने वाली इस फिल्म सिटी के लिए सीएम अपनी सहमति देंगे।
रामगढ़ ब्लॉक के गागर में जगह चुनी गई
फिल्म बोर्ड से जुड़े अधिकारियों की मानें तो उनके इस प्रस्ताव से एक्टिंग, फिल्म निर्माण व तकनीक से जुड़ने वाले सैकड़ों युवाओं के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं बनेंगी। फिल्म सिटी के लिए उन्होंने रामगढ़ ब्लॉग के गागर में उद्यान विभाग की लंबे समय से खाली पड़ी 6000 नाली जमीन पड़ी है। हालांकि बोर्ड ने इसे चुना है लेकिन अगर शासन स्तर से मंजूरी मिली तो उद्यान विभाग से इसे हस्तांतिरित करवाना होगा। बता दें कि कुछ समय पहले सीएम ने बोर्ड के उपाध्यक्ष और बॉलीवुड के चरित्र अभिनेता हेमंत पांडे को फिल्म सिटी के लिए जगह चुनने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
रामगढ़ के सौंदर्य के जादू से बचना मुश्किल
बता दें कि रामगढ़ की वादियां बेहद ही खूबसूरत हैं। जो पर्यटकों के लिए पिछले कुछ समय से एक बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस जगह अगर उत्तराखंड की फिल्म सिटी बनती है तो यह बात तय है कि बॉलीवुड के साथ यह उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री को ऊपर उठाने में एक अहम भूमिका निभाएगी।
इलाके का अपना खास महत्व
बता दें कि आग से डेढ़ दशक पहले प्रदेश सरकार ने इस जगह को राज्य के उद्यान विभाग को लीज पर दिया था। लेकिन विभाग इस जगह का सही से इस्तेमाल नहीं कर पाई। रामगढ़ वही जगह है जिसे गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर और महादेवी वर्मा ने अपनी प्रेरणास्थली करार दिया था।