January 9, 2025
Rakhi Sawant

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): अभिनत्री राखी सावंत के नखरों के किस्से तो आप हमेशा से सुनते आ रहे है । ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है।
मेरठ को लेकर राखी ने कहा कि मेरठ एक आपराधिक शहर है । राखी के ऐसा कहने से पंजाबी एकता मंच के पदाधिकारी भी त्रस्त होते नजर आए है । पंजाब एकता मंच के पदाधिकारी विजय अरोरा ने बताया है कि राखी सावंत ने मेरठ को क्रिमिनल सिटी बताते हुए बिना पुख्ता सुरक्षा के रुकने से इन्कार कर दिया ।

दरअसल , मुजफ्फरनगर में पंजाबी एकता मंच द्वारा राखी सावंत नाइट का आयोजन किया जाना है लेकिन दिल्ली से मुजफ्फरनगर जाते समय मेरठ के पंजाबी एकता मंच ने राखी सावंत के स्वागत का कार्यक्रम तय किया था । राखी सावंत के नखरे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही शुरु हो गए थे । राखी ने आयोजकों से लैंड क्रूजर गाड़ी की डिमांड रख दी । दोपहर साढ़े 12 बारह बजे बाईपास स्थित ग्रैंड फाइव रिसार्ट में स्वागत और प्रेसवार्ता का कार्यक्रम रखा गया था । लेकिन राखी दो घंटे बाद भी दिल्ली से नहीं चली उसके बाद स्वागतकर्ता वहां से लौट गए । फिर शाम साढ़े सात बजे मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास स्थित बीकानेर वाला रेस्टोरेंट में राखी सावंत के आने का कार्यक्रम तय हुआ।

पंजाबी एकता मंच के विजय अरोरा समेत दर्जनों लोग बुके आदि लेकर हाईवे पर खड़े रहे, लेकिन राखी सावंत का काफिला नहीं रुका । संरक्षक मनोज बाटला, प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार अरोरा, अमित ओबराय, राजेंद्र ¨सह, केवल लूथरा, नीरज दीवान, पुनीत आदि मौजूद रहे थे । लेकिन इन बातों पर राखी ने कहा है कि ये मेरे बारे में झूठा बयान है , मैं मेरठ से होते हुए मुजफ्फरनगर आई हूं । देरी होने के कारण मेरठ में नहीं रुक पाई । मैं देशभक्ति कार्यक्रम में शिरकत करने आई हूं । मैंने मेरठ के बारे में क्राइम सिटी जैसा कोई बयान नहीं दिया है । मेरी मेरठ में किसी से कोई बात तक नहीं हुई है । और भला मैं ऐसा क्यों कहूंगी ।

well rakhie की हरकतों को कौन नहीं जानता। वो करती तो है लेकिन बाद में अपनी ही बातों से मुकर जाती है। खैर जो भी हम तो यही कहेंगे कि बोलने से पहले सोच लिया करिए मैडम…

Leave a Reply