December 29, 2024
Rakhi with Robel in Panchkula

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/नई दिल्ली): बड़बोली राखी सावंत को एक महिला रेसलर को चैलेंज करना इतना भारी पड़ा कि वे अस्पताल पहुंच गईं। दरअसल, हरियाणा के पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में CWE का रेसलिंग प्रोग्राम रखा गया था, जिसमें द ग्रेट खाली समेत कई बड़े रेसलर शामिल हुए थे।

Rakhi with Robel in Panchkula

इसी दौरान इंटरनेशनल महिला रेसलर द रोबेल ने रिंग में से पंचकुला की महिलाओं को ललकारा कि कोई है, जो उनके साथ फाइट कर सके। राखी सावंत ने चैलेंज स्वीकार किया और रिंग में पहुंच गईं। रोबेल का चैलेंज सुन राखी सावंत खड़ी हुईं और सीधे रिंग में पहुंच गईं। उन्होंने रोबेल को अपने साथ डांस करने के लिए ललकारा।

रोबेल ने उनके चैलेंज को स्वीकार किया और दोनों डांस करने लगीं। म्यूजिक बंद होते ही रोबेल ने राखी को कंधे पर उठाया और नीचे पटक दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गईं। कहा जाता है कि इसके बाद राखी 10 मिनट तक रिंग में ही पड़ी रहीं। उनकी कमर में चोट आई है। उन्हें पंचकुला के ही जरिकपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स ने उन्हें कई हफ्ते तक आराम की सलाह दी है।

Leave a Reply