December 25, 2024
IMG-20150128-WA0002

Ajay Shastri (Editor) BCR NEWS / BOLLYWOOD CINE REPORTER, Email: editorbcr@gmail.com ::::::::::

बीसीआर न्यूज़ {मुंबई} मुंबई पुलिस ने वेश्यावृत्ति का धंधा चलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए, शहर के कई हिस्सों में छापा मारकर 27 लड़कियों को मुक्त कराया है। पुलिस की सोशल ब्रांच ने जुआ और हुक्का पार्लर में भी छापा मारा।

कार्रवाई के दौरान पुलिस को इन जगहों से आपत्तिजनक सामान मिला। डीसीपी प्रवीण पाटिल ने कहा कि पुलिस ने मलाड एरिया में साईं कृपा वेलफेयर सोसायटी में छापा मारा और वहां से दो लड़कियों को मुक्त कराया। इनमें से एक नाबालिग है। दोनों को जबरन वेश्यावृत्ति में उतारा गया था।

इस दौरान पुलिस ने धंधा चलाने वाली एक महिला को भी गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply