December 28, 2024
rahul-mahajan-amruta-mane

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1327 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="9756763972" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

दो तलाक के बाद राहुल महाजन को मिली नई गर्लफ्रेंड

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): पिछले साल डिम्पी गांगुली से तलाक लेने के बाद इन दिनों राहुल महाजन मॉडल और एक्ट्रेस अमृता माने को डेट कर रहे हैं। बता दें, डिम्पी से पहले वे श्वेता सिंह से तलाक ले चुके हैं, और इन दिनों अपनी नई रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है। बीसीआर न्यूज़ से बातचीत के दौरान राहुल ने रिलेशनशिप और नई गर्लफ्रेंड से जुड़ी बातें शेयर की।
राहुल बोले, हमारी केमिस्ट्री अमेजिंग है….
इंटरव्यू के दौरान राहुल ने बताया, “अमृता और मेरी मुलाकात केरला में शूटिंग के दौरान हुई। हम एक हिन्दी-तमिल फिल्म में काम कर रहे हैं। सेट पर हम दोस्त बने। हमारी केमिस्ट्री काफी अमेजिंग है। लेकिन पिछले रिलेशनशिप एक्सपीरियंस को देखते हुए कुछ भी कहना नहीं चाहता। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि यह रिश्ता खास बने। हमें कुछ और फिल्मों का ऑफर मिला है, देखते हैं आगे क्या होता है।”

Leave a Reply