December 27, 2024
Kangna Ranaut-2

विनुविनीत त्यागी
बीसीआर न्यूज़

बॉलीवुड,
बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस के चलते अभिनेत्री कंगना रनौत जबसे ट्विटर पर आई हैं, तबसे काफी ट्रेंड हो रही हैं। हालांकि, फिर भी उनके ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या में भारी गिरावट आ रही है। अभिनेत्री ने दावा किया है कि ‘हर दिन उनके 40 से 50 हज़ार फॉलोअर्स कम हो रहे हैं।’
एक यूज़र ने ट्वीट करके कंगना का ध्यान इस तरफ दिलाया था कि उनके ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या गिर रही है। शख्स ने लिखा- ”कंगना जी, आपके ट्विटर फॉलोअर्स की गिनती कम हो रही है। मुझे यह शक़ था, मगर अब पुष्टि हो गयी है कि ट्विटर ऐसा कर रहा है। एक घंटा पहले यह 992000 था, मगर अब 988000 है।”
इसके जवाब में क्वीन अभिनेत्री ने लिखा- ”मैं इस बात से सहमत हूं। मैंने ये पैटर्न नोटिस किया है कि हर दिन 40-50 हज़ार फॉलोअर्स कम हो रहे हैं। मैं ट्विटर पर नई हूं, लेकिन यह कैसे होता है?” कंगना ने ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी को टैग करते हुए पूछा कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं?
दूसरे यूज़र ने इसके पीछे ट्विटर के ‘घोस्ट बैन’ को वजह बताया औऱ कहा कि ट्विटर उन ट्वीट्स की ‘विजिबिलिटी’ कम कर देता है जो ‘देशद्रोहियों के खिलाफ बोलते हैं, राष्ट्रवाद की बात करते हैं और लेफ्ट को एक्सपोज करते हैं।’
इस पर कंगना ने लिखा- ‘मैं देखती हूं कि राष्ट्रवादियों को हर जगह संघर्ष करना पड़ता है। यह रैकेट बहुत मजबूत है। मैंने नोटिस किया क्योंकि पिछली रात हम 10 लाख के बेहद क़रीब पहुंचने वाले थे। खै़र, जिन लोगों को अपने आप अनफॉलो किया जा रहा है, उनसे माफ़ी। यह ठीक नहीं है, लेकिन क्या हमें इसकी आदत नहीं हो गयी है?”
बता दें कि कंगना ने ट्विटर डेब्यू करते हुए कहा था कि वह सोशल मीडिया की पावर देखकर प्रभावित हो गयीं हैं कि कैसे सब लोगों ने मिलकर सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की गुहार लगाई और सीबीआई जांच की मांग की।
साथ ही उन्होंने उन बॉलीवुड सितारों पर भी निशाना साधा जो कह रहे थे कि अभिनेत्री ट्विटर के जरिये अपना एजेंडा फैलाएंगी। जिसके बाद अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि हां, ये उनका एजेंडा है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-“बॉलीवुड वालों का कहना है, कंगना अपने एजेंडा के चलते ट्विटर पे आयी है। आज मैं यह साफ़ कह देना चाहती हूँ की हां मेरा एजेंडा है..राष्ट्रवाद

Leave a Reply