December 26, 2024
QK -1 YouTube Poster

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: मनोरनजन के क्षेत्र में आजकल वेब सीरीज के डिमांड बढती जा रही है हर कोई अपने मोबाइल में ही सब कुछ देखना पसंद करा रहा है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक व अभिनेता अजय शास्त्री द्वारा भी एक वेब सीरीज ‘क़ातिल कौन’ का निर्माण किया गया है वेब सीरीज की शूटिंग दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में चल रही है वेब सीरीज में नए व उभरते कलाकारों को सुनहरा मौका दिया जा रहा है, शास्त्री जी के मुताबिक इस वेब सीरीज के अनगिनत एपिसोड का निर्माण किया जाएगा, फ़िलहाल वेब सीरीज ‘क़ातिल कौन’ का एक एपिसोड रिलीज़ हो चुका है जो दर्शकों को काफी लुभा रहा है, वेब सीरीज ‘क़ातिल कौन’ को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं.

आपको बता दें कि ‘क़ातिल कौन’ वेब सीरीज सस्पेंस, हॉरर, मर्डर मिस्ट्री, थ्रिलर ड्रामा व मनोरंजन से भरपूर है जो दर्शकों बहुत ही पसंद आ रही है और इस वेब सीरीज में खास बात ये है कि आप इस वेब सीरीज को परिवार के साथ बैठकर भी देख सकते है बच्चों के सामने आपको किसी तरह कासंकोच या शर्मिंदगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ये वेब सीरीज समाज में बढ़ रहे अत्याचार व भ्र्ष्टाचार को समाप्त करने और सच्चा आइना दिखाने में एक मिसाल साबित हो सकती है।

वेब सीरीज मुख्य भूमिका निभा रहे है अजय शास्त्री व कोयल रॉय, म्यूजिक दिया है ध्रुव सूफी व अजय शास्त्री ने और क्रिएटिव डिज़ाइनर है बीर जोग्गी, सह निर्माता है हैं रचना शर्मा व नवीन कुमार।

Leave a Reply