December 28, 2024
IMG-20150505-WA0103

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली) दिशा आर्ट इंटरनेशनल द्वारा निर्मित फिल्म “प्यार बनाम खाप पंचायत” बन कर तैयार है फिल्म को जल्द ही सेंसर के लिए भेजा जा रहा है, फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की लोकेशनों पर की गयी है, फिल्म की कहानी ओनर किलिंग पर आधारित है, फिल्म को नौजवानों की मानसिकता और खाप पंचायत की अहमियत को ध्यान में रखकर बनाया गया है, फिल्म के निर्देशक शिवा दादू भरद्वाज ने इमोशनल, एक्शन, रोमांस के माध्यम से खाप पंचायत का एक अहम मुद्दा दर्शकों के सामने रखने का प्रयास किया है, फिल्म के निर्माता बाबा आर के देव तोमर है.

Leave a Reply