December 26, 2024
Pushpa

बीसीआर न्यूज़/मुंबई: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा’ (Pushpa The Rise) सुपरडुपर हिट फिल्मों में एक रही। इसने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब नाम कमाया। सुकुमार (Pushpa Director Sukumar) द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस भी पर खूब धमाल मचा रखा है। जहां ‘पुष्पा’ (हिंदी) 100 करोड़ के बजट में शामिल हो गई है। वहीं, इसने प्रभास (Prabhas) और एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘बाहुबली-2 (हिंदी)’ (Baahubali: The Conclusion Box Office Collection) को पीछे भी छोड़कर नया रिकॉर्ड बना लिया है।

दरअसल, फिल्म की कहानी के साथ-साथ एक्टिंग, डायलॉग्स और इसके गाने सब हिट हुए। साउथ सिनेमा की सबसे पसंद की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में इसने टॉप पर अपनी जगह बना ली है। और यही वजह है कि इसने छह हफ्ते में ‘बाहुबली-2 (हिंदी)’ का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है। फिल्म ने अब तक 6 हफ्ते में 6 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि प्रभास की फिल्म ने अपनी रिलीज से 6 हफ्तों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर 5.38 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। और अगर कुल मिलाकर देखें तो इस फिल्म का हिंदी वर्जन 100 करोड़ के बजट में शामिल हो गया है।

बॉक्स ऑफिस के आकड़ों पर एक नजर-
पहले हफ्ते – 27,24,00,000
दूसरे हफ्ते- 20,03,00,000
तीसरे हफ्ते – 24,62,00,000
चौथे हफ्ते – 12,41,00,000
पांचवे हफ्ते – 7,27,00,000
छठवें हफ्ते – 6,23,00,000
शुक्रवार (28 जनवरी) – 45,00,000 लगभग
शनिवार (29 जनवरी) – 75,00,000 लगभग
सातवें वीकेंड – 1,20,00,000 apprx (दो दिनों का मिलकार)
कुल – 98,95,00,000 लगभग

बता दें कि 17 दिसंबर को फिल्म थिएटर्स में हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी। लेकिन इसे तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी डब किया गया था। नतीजा ये है कि इसने कमाई के मामले में इसने नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। फिल्म के गानों पर आए दिन रील्स भी बनाए जा रहे हैं। सामंथा के गाने ‘Ohh Antava’ हो या फिर रश्मिका मंदाना का ‘Sami-Sami’ या फिर अल्लू अर्जुन का गाना ‘Srivalli’, क्रिकेटर से लेकर बॉलिवुड और टॉलिवुड ऐक्टर-ऐक्ट्रेस तक सभी इन गानों पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। वैसे इसका दूसरा पार्ट भी जल्द ही दर्शकों के सामने होगा। खबरों की मानें तो Pushpa 2: The Rule का प्रोडक्शन अप्रैल, 2022 से शुरू भी हो जाएगा।

अजय शास्त्री
(प्रकाशक व संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यूज़ पोर्टल व वेब न्यूज़ चैनल)

Leave a Reply