बीसीआर न्यूज़ (ग़ाज़ियाबाद): आपको यह जानकार बहुत ही ख़ुशी होगी कि अगर आपके पास बैंक जाने का समय नहीं हे तो आप अपने नजदीकी “पी एन बी ग्राहक सेवा केंद्र” पर जाकर अपना पैसा जमा करा सकते है पंजाब नेशनल बैंक कि यह सेवा सुबह नौ (9) बजे से लेकर शाम छ: (6) बजे प्राप्त कर सकते है
इस सेवा के माध्यम से आप २५ हज़ार रूपये जमा कर सकते है और १० हजार निकल सकते है, इसके अलावा आप यहाँ पर अपना खाता भी खोल सकते है, “पी एन बी ग्राहक सेवा केंद्र”, सीधा बैंक से कनेक्टेड है और यहाँ पर आप अपना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति दुर्घटना बीमा भी करा सकते है जिसको आप सिर्फ १२ रूपये और ३३० रूपये में प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा आप इस शाखा से प्रधानमंत्री जनधन योजना बचत खाता भी खोल सकते हो, यह “पी एन बी ग्राहक सेवा केंद्र”, पंजाब नेशनल बैंक, ब्रिज विहार, गाजियाबाद द्वारा ब्रिज विहार में ही खोला गया है
इस ग्राहक सेवा केंद्र का उदघाटन बैंक मैनेजर संजय जैन के कर कमलों द्वारा किया गया और इस केंद्र को सुचारू रूप से ब्रजपाल सिंह द्वारा संचालित किया जायेगा, इस मौके पर पीएनबी स्टाफ एसोसिएशन गाज़ियाबाद यूनिट के उपाध्यक्ष तौफ़ीक़ अहमद, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मो. शरीफ खान, ब्रज मोहन आनंद, विनीता (पी एन बी मेट लाइफ रिलेशन मैनेजर) व निधि पासवान आदि समस्त बैंक स्टाफ के साथ मौजूद रहे.