Ajay Shastri (Editor) BCR NEWS / BOLLYWOOD CINE REPORTER, Email: editorbcr@gmail.com :::::::::::::::::
बीसीआर न्यूज़ (अफाक खान समीर/दिल्ली) अभी हाल हीं में नई दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘‘पंचतत्व‘‘ नामक इस कार्यक्रम में गीत-संगीत और कला के क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर चुके देश की कई महान हस्तीयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये लोगों को एक खास संदेश देने की कोशीश की। इस म्यूजिकल काॅन्सर्ट में मशहूर बाॅसूरी वादक पंडीत हरि प्रसाद चैरसिया, पंडित विश्व मोहन भट्ट, उस्ताद राशीद खान, सिल्वा गणेश, तौफीक कुरैशी, रतन मोहन शर्मा, अंकिता जोशी, श्रीधर पार्थासारथी, रामकुमार मिश्रा, सुभंकर बनर्जी और दुर्गा जसराज ने अपनी प्रस्तुती देकर लोगों को संगीत की धुन से मंत्रमुग्ध कर दिया। पंचतत्व कार्यक्रम को देश के पाॅच शहरों में आयोजित किया गया जिनमे मुम्बई, बैंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद और दिल्ली के नाम शामिल हैं।
‘‘पंचतत्व‘‘ जैसा की नाम से हीं प्रतीत हो रहा है कि हम प्रकृति के उन पाॅच तत्वों की बात कर रहंे हैं जिससे मिलकर हमारा शरीर बना है। अग्नी, जल, वायु, पृथ्वी और आकाश इन पाॅच तत्वों के मिलने से हीं मानव शरीर का र्निमाण हुआ है। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात ये रही कि इसमें प्रकृति के इन पाॅच तत्वों को संगीत के जरिये लोगों के सामने पेश करने की कोशीश की गई। साथ हीं वेदों में लिखे श्लाकों को भी इस कार्यक्रम में अलग अंदाज से पेश किया गया। कार्यक्रम के बारें में विशेष जानकारी देते हुए शो की संचालिका दुर्गा जसराज ने कहा ‘‘मैं इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हॅू। हाॅलाकि चार शहरों में ये कार्यक्रम पहले हीं आयोजित हो चुका है पर दिल्ली मेरे लिए हमेशा से हीं खास शहर रहा है। मुझे खुशी है कि यहाॅ के लोग इस कार्यक्रम को देखने आयें इससे पता चलता है कि दिल्ली के लोग आज भी कला प्रेमी हैं‘‘।