January 1, 2025
Prithviraj

बीसीआर न्यूज़/मुंबई: यह प्रखर हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान का देश है, जिन्हे सम्राट का नाम तरीके से लेना नहीं आता वह घोरी की औलाद अब हमें हमारा इतिहास बतायेंगे क्या ?
हमारा इतिहास हमारी धरोहर है। इतिहास को संरक्षित रखना और हमारे ऐतिहासिक नायकों के प्रति सम्मान प्रकट करना हम सभी का कर्त्तव्य है। इसी क्रम में सोमवार ७ जून को महान राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर दिलीप राजपूत द्वारा मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुंबई में चल रहे कोरोना प्रतिबन्ध के बीच सभी नियमों का पालन करते हुए सम्राट पृथ्वीराज चौहान को नमन किया गया। उक्त कार्यक्रम में करणी सेना से जुड़े आरती नागपाल {श्री राजपूत करणी सेना महिला अध्यक्ष} और तमाम पदाधिकारी – कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
उल्लेखनीय है कि जो लोग कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से न आ पाए थे, उन्होंने वर्चुअल सुविधा का लाभ उठाते हुए अपनी उपस्तिथी दर्ज करायी तथा अपनी भावनाएं प्रकट की। स्थापित फिल्म अभिनेत्री तथा समाज सेविका आरती नागपाल ने भी अपने श्रद्धासुमन चढ़ाये। सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर बन रही फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रया देते हुए उन्होंने कहा कि अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान का नाम सम्मान से लिया जाना चाहिए और इस मामले में कोई समझौता कैसे कर सकता है ?
कार्यक्रम के आयोजक दिलीप राजपूत ने बताया कि हमारा इतिहास ही हमारी धरोहर है। धरोहर को बचाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इतिहास को संरक्षित रखना और हमारे ऐतिहासिक नायकों के प्रति सम्मान प्रकट करना हम सभी का कर्त्तव्य है। यशराज फिल्म्स की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ – साथ फिम के लेखक और निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी और अक्षय कुमार, मानुषी चिल्लर, सोनू सूद, संजय दत्त समेत सभी अन्य कलाकार प्रखर हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान का अपमान करने के भागीदार है। यह अफगानिस्तान नहीं है। यह प्रखर हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान का देश है, जिन्हे सम्राट का नाम तरीके से लेना नहीं आता वह घोरी की औलाद अब हमें हमारा इतिहास बतायेंगे ? यदि फिल्म को प्रदर्शित करना है तो फिल्म का नाम तो बदलना ही होगा। नाम बदले बिना फिल्म का प्रदर्शन संभव नहीं हो पायेगा। नाम को बदले बिना हम फिल्म का प्रदर्शन होने नहीं देंगे।

..... छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई  

अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यूज़ चैनल व न्यूज़ पोर्टल)

Leave a Reply