January 10, 2025
Pranav Mukharji
बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने हंगरी गणराज्‍य के राष्‍ट्रीय दिवस (20 अगस्‍त, 2016) की पूर्व संध्‍या के अवसर पर वहां की सरकार और नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

हंगरी के राष्‍ट्रपति महामहिम श्री जानोस अदेर को भेजे अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा ‘हंगरी की क्रांति की 60वें राष्‍ट्रीय दिवस के अवसर पर आपको और वहां के लोगों को भारत सरकार और यहां के लोगों तथा अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुझे अपार हर्ष हो रहा है।

दोनों देशों के बीच पारंपरिक और करीबी द्विपक्षीय संबंध है। मुझे विश्‍वास है कि दोनों देशों के लोगों के आपसी हित में आने वाले दिनों में हमारे द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ होंगे।

मैं इस अवसर पर आपके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और कुशलता तथा हंगरी के मित्रवत लोगों की सतत समृद्धि और प्रगति की कामना करता हूं।’

Leave a Reply