January 9, 2025
Preeti

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): प्रिती जिंटा इन दिनों किसी भी फिल्म में नजर नहीं आ रहीं है। उन्हें आखरी बार स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो झलक दिखला जा में जज की भूमिका में देखा गया था।
और अब प्रीति ब्यूटी पीजेंट “मिस इंडिया-कनाडा 2015” की निर्णायक होंगी। वह कनाडा के लिए निकल चुकी हैं। प्रीति ने मंगलवार को ट्वीट किया, “सुप्रभात दोस्तों, अभी जर्मनी में उतरी हूं और मिस इंडिया-कनाडा 2015 के लिए बतौर निर्णायक कनाडा आ रही हूं।”
इस साल ब्यूटी पीजेंट की सिल्वर जुब्ली मनाई जा रही है और इसका आयोजन शेवरोले ने एयर कनाडा के साथ साझेदारी में किया है।

Leave a Reply