January 10, 2025
Pradyumn murder

बीसीआर न्यूज़ (गुरुग्राम/हरियाणा): हरियाणा के गुरुग्राम स्थित देश के टॉप स्कूलों में से एक रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बिहार के मधुबनी के छात्र की बेरहमी से की गई हत्या के बाद मामला अब बहुत गरम हो उठा है. स्कूल प्रशासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. अभिभावक सड़क पर आ गए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार इस स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर ग्रेस पिंटू भाजपा महिला मोर्चा की नेशनल सेक्रेट्री हैं.

Pradyumn

प्रद्युम्न फाइल फोटो
हालांकि इस मामले में हत्यारे बस कंडक्टर को तो गिरफ्तार कर लिया गया है. कंडक्टर ने खुद यह स्वीकार किया है कि यौन शोषण में असफल रहने के बाद उसने उस मासूम की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी थी. साथ ही इस स्कूल के प्रिंसिपल को भी सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

Driver

आरोपी बस कंडक्टर
दूसरी कक्षा के छात्र की बेरहमी से हत्या के बाद से इस स्कूल मैनेजमेंट से जुड़े कई मामले समाने आने लगे हैं. यह स्कूल भाजपा समर्थित है. इस स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर ग्रेस पिंटू भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सेक्रेटरी हैं. इस स्कूल के शिक्षकों, छात्रो और अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस स्कूल में माली से लेकर शिक्षक तक को भाजपा सदस्य बनने और बनाने के लिए दबाव दिया जाता रहा है. सभी को यह टास्क दिया गया है कि एक- एक आदमी कम से कम 10-10 लोगों को मेंबर बनाये. इसके लिए सबको व्हाट्स एप में बीजेपी सदस्य बनाने वाले टोल फ्री नंबर भी दिया गया था.

rajntah-singh-mamla

राजनाथ सिंह के साथ स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर ग्रेस पिंटू
कुछ शिक्षकों ने तो यह भी आरोप लगाया कि मेंबर नहीं बनने या बनाने के कारण हमारी सैलरी भी रोक दी गई थी. वहीं इस स्कूल की डायरेक्टर ग्रेस पिंटू ने इस बात को मानने से इंकार करते हुए कहा कि हां यह सच है कि सभी से भाजपा मेंबर बनने/बनाने को कहा गया था. लेकिन यह अनिवार्य नहीं था. ओप्सनल था. वहीं अभिभावकों ने बताया कि जबरदस्ती मेंबर्स बनाने की बात जब सामने आई तो हम लोगों ने ऐसा करने से माना कर दिया था.

uski-maa

प्रद्युम्न की मां
फिलहाल अभिभावक का गुस्सा कम नहीं हुआ है. लोग सड़क पर हैं . स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. वहीं पुलिस मौके पर मौजूद है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन अभिभावक को लग रहा है कि मामला कुछ और है. इसके पीछे और भी कई लोग हैं. अभी तक इस मामले में स्कूल पर एफ़ाइआर दर्ज नहीं किया गया है. लोग कह रहे हैं कि मैनेजिंग डायरेक्टर के भाजपा नेता होने की वजह से इस स्कूल पर एक्शन नहीं लिया जा रहा है. अब पेरेंट्स इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

Leave a Reply