December 24, 2024
WhatsApp Image 2024-09-25 at 16.00.50_d4612534

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली | पिछले दिनों पीआर प्रोडक्शन की पहली चर्चित गढ़वाली फिल्म “संस्कार” का दिल्ली के लोधी रोड में स्थित आंध्र एसोसिएशन के ऑडिटोरियम में एक भव्य कार्यक्रम में पोस्टर एवं टीजर (ट्रेलर) रिलीज किया गया जिसमे जिसमे सैकड़ों उत्तराखंडी फिल्म एवं संस्कृति प्रेमियों ने शिरकत की। पीआर प्रोडक्शन की यह पहली चर्चित गढ़वाली फिल्म “संस्कार” इसी शुक्रवार 27 सितम्बर को धूमधाम से रिलीज होने जा रही है।

पिछले दिनों पोस्टर एवं टीजर लांच के मौके पर जिला जज, कड़कड़डूमा श्री प्रेम बर्थवाल, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव संदीप शर्मा, विशिष्ट अतिथि और पांच बार राष्ट्रपति पदक प्राप्तकर्ता ललित मोहन सिंह नेगी, सेवानिवृत्त एसीपी राजिंदर सिंह बिष्ट, कैलाश गौनियाल मुख्य अतिथि और राष्ट्रपति भवन में तैनात वरिष्ठ थाना प्रभारी प्रेम सिंह नेगी, गढ़वाली, कुमाउनी, जौनसारी भाषा अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष कुलदीप भंडारी जैसे सम्मानित हस्तिया अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके पश्चात पर्वतीय कला संगम ग्रुप के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके पश्चात सभागार में मौजूद अतिथियों व गणमान्य व्यक्तियों ने पीआर प्रोडक्शन की पहली गढ़वाली फिल्म संस्कार का पोस्टर और टीजर रिलीज किया। टीजर (ट्रेलर) देख सभागार काफी देर तक तालियों से गुंजायमान रहा।

एल्बम की दुनिया में अपना मुकाम बना चुके कर्मठ व उत्साही निर्माता प्रेम सिंह और राजेंद्र प्रसाद भट्ट द्वारा पीआर फिल्म्स के बैनर तले निर्मित पहली गढ़वाली फिल्म संस्कार उत्तराखंड की टॉप स्टारकास्ट के साथ दर्शकों को लुभाएगी। इस फिल्म का निर्देशन ब्रिज रावत और राजू नेगी ने किया है और अंकित नेगी सहायक निर्देशक के तौर पर उनको सहयोग कर रहे हैं। सैकड़ों फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके प्रसिद्ध अभिनेता राजेश मालगुडी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वहीं युवा दिलों की धड़कन अभिनेता संजय सिलोड़ी हीरो की भूमिका में होंगे। गढ़रत नरेंद्र सिंह नेगी की सुमधुर आवाज फिल्म के गीतों को कर्णप्रीय बनाती है। इसके अलावा फिल्म में अन्य गायक हैं संजय कुमोला, (संगीतकार) पदम गुसाईं, जीतू पंवार, लेखराज भंडारी, सौरभ मैठाणी, अमित खर्रे, मीना राणा, अंजलि खर्रे और पूनम सती। फिल्म को संगीत से सजाया है उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला ने । यही नहीं इस फिल्म में दर्शकों के चहेते अनुभवी अभिनेता बलदेव राणा दमदार विलन का अभिनय निभा रहे हैं।

फिल्म के फोटोग्राफी डायरेक्टर मनोज सती हैं जबकि कैमरा सॉन्ग का श्रेय गोविंद नेगी को जाता है। कहानी, पटकथा और संवाद पदम गुसाईं ने लिखा है। सहायक कैमरामैन ड्रोन देवेन्द्र कुमार हैं। फिल्म के कोरियोग्राफर अरविंद नेगी और सोहन चौहान हैं।फिल्म के ट्रेलर ने ही ऐसा संस्कार दिखा दिया कि लोग खुद ब खुद फिल्म देखने की इच्छा कर रहे हैं और वे जल्द इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म की स्टार कास्ट ऋषभ गुसाईं, बलदेव राणा, (विलेन) राजेश मालगुडी (केंद्रीय भूमिका), संजय सिलोड़ी, (हीरो), ऋषभ, कुसुम चौहान (माँ की मुख्य भूमिका), रमेश रावत, शिवानी भंडारी, अंकिता परिहार, आनंद सिलस्वाल, हर्ष खत्री बी.एस. नेगी कुलदीप असवाल, राजेंद्र प्रसाद भट्ट, आनंद राणा, पूनम सकलानी, गोपाल रावत गबरू, अमित डोरेमॉन, केशव नौटियाल, केशव भट्ट, प्रशांत सरजुली, पूनम रावत, राज कबसुदी, मोहित चौधरी, अभिषेक नितेश, आदर्श रमोला आदि अन्य कलाकार हैं।
उत्तराखंड की संस्कृति को को दर्शन वाली इस फिल्म के प्रोमो और गाने पहले ही चर्चित हो चुके है। इस शुक्रवार 27 सितम्बर को आप भी इस फिल्म को जरूर देखे।

Leave a Reply