January 11, 2025
Gaurakshak Gunde

फिल्म “गौरक्षक गुंडे” का पोस्टर फेसबुक पर वायरल हुआ, हिन्दू धर्म की भावना को पहुंची ठेस

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): आपको बता दे कि एक मुस्लिम फिल्म निर्माता फिल्म “गौरक्षक गुंडे” के नाम से फिल्म बनाने जा रहा है जिसमे गौरक्षा करने वालों को गौरक्षक गुंडे बताया गया है, ये हिन्दू धर्म के लिए शर्म से डूब मरने के सामान है, बीसीआर न्यूज़ ने जब फिल्म निर्माता से बातचीत की तो फिल्म निर्माता ने जवाब दिया कि कुछ दिन पहले भारत के प्रधानमंत्री ने भी तो अपने भाषण में कहा था कि “कुछ लोग गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे है वे बंद कर दें” उसी विषय पर इस फिल्म का निर्माण किया है

Leave a Reply