November 15, 2024
Amrita Sethi

अजय शास्त्री
बीसीआर न्यूज़, नई दिल्ली।

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने लूटपाट के आरोप में एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. साउथ जिला पुलिस के मुताबिक 5 नवंबर को हौज खास थाने में मनोज सूद नाम के एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी. मनोज का कहना था कि वह फॉरेन मनी एक्सचेंज कंपनी में काम करते हैं, उनके बॉस ने उन्हें 3300 अमेरिकी डॉलर दिए थे जिसे उन्हें एक क्लाइंट को देना था और बदले में उससे 2 लाख 45 हजार रुपये लेने थे.
मनोज सूद ने बताया कि उन्हें क्लाइंट ने पंचशील पार्क बुलाया जब वो वहां पहुचे तो वहां एक महिला और उसका साथी मौजूद थे. उन दोनों ने जब बैग मांगा तो मनोज सूद ने मना किया लेकिन फिर दोनों ने डॉलर देखने की बात कही.
मनोज जब उन्हें डॉलर दिखाने लगे तो दोनों ने उनसे बैग छीना और कार लेकर भाग निकले. घटना के दौरान मनोज ने कार का नंबर देख लिया था. उन्होंने शिकायत के दौरान पुलिस को कार का नंबर बताया जिसके बाद पुलिस नंबर के जरिये कार के मालिक तक पहुंची.
कार के मालिक ने पुलिस को बताया कि उनकी कार उनके बेटे के दोस्त अक्षित और अमृता लेकर गए थे. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पता लगाया तो पता चला कि दोनों आरोपी गोवा में हैं. जिसके बाद पुलिस ने गोवा की क्राइम ब्रांच से संपर्क किया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी बार-बार अपना होटल बदल रहे थे. लेकिन गोवा पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और गोवा कोर्ट में पेश कर 3 दिन की ट्रांसिट रिमांड पर दिल्ली लेकर आए.
पुलिस के मुताबिक अमृता और उसके दोस्त अक्षित लूट के पैसे से गोवा में पांच सितारा होटल में ऐशो-आराम करते और कसिनो में पोकर खेलते थे. लूट के बाद दोनों आरोपी गोवा भाग आए थे. पकड़ में आई महिला इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी और पोकर प्लेयर बताई जा रही है. अमृता सेठी नाम की इस महिला को इंस्टाग्राम पर करीब 80 हजार लोग फॉलो करते हैं.

Leave a Reply