January 6, 2025
Raj Babbar

बीसीआर न्यूज़ (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने आज पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला, उन्होंने कहा की पीएम मोदी बेशर्म है उन्हें पीएम कहने में हमें शर्म आती है। नोट बंदी के खिलाफ आज रिज़र्व बैंक का घेराव करने आये, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने ये बाते मीडिया के सामने कही। उन्होंने कहा कि मजबूरन हमें उन्हें पीएम मोदी जी कहना पड़ता है। ऐसा बोलने में हमें खुद शर्म आती है। पीएम मोदी बेशर्म है उन्हें पीएम कहते शर्म आती है : राज बब्बर pm modi take return currency strike

राज बब्बर ने कहा कि भारत के इतिहास में नरेंद्र मोदी का नाम तवे की कालिख से लिखा जायेगा और लोग कहेंगे एक था मोदी जो देश को बर्बाद कर दिया। मैं याद दिलाना चाहूंगा की एक बार हिटलर ने भी इस तरह की गलती की थी जिस कारण उन्हें अपने ही आदमी से आलोचना झेलनी पड़ी थी वो हाल पीएम मोदी के साथ है। पीएम मोदी बेशर्म है उन्हें पीएम कहते शर्म आती है : राज बब्बर pm modi take return currency strike

पीएम मोदी कुर्सी के घमंड में चूर है उन्हें देश की नहीं विदेश की परवाह है : मुलायम सिंह

जल्दबाजी में पीएम मोदी ने तो फैसला ले लिया है किन्तु हकीकत में ये प्लान फेल हुआ है। खुद बीजेपी के ही लोग पीएम मोदी के इस फैसले से असन्तुष्ट है और जंहा तक बात सर्वे की है तो ये सब बीजेपी की खुद की कराई गयी सर्वे है। आम जनता तो आज भी पीएम मोदी के इस फैसले से नाखुश है। हम इसका विरोध करते है और करते रहेंगे। आने वाले विधान सभा चुनाव में बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश, पंजाब और गुजरात की जनता बीजेपी को जरूर सबक सिखाएगी। पीएम मोदी बेशर्म है उन्हें पीएम कहते शर्म आती है : राज बब्बर pm modi take

Leave a Reply