December 27, 2024
2015_1image_12_33_276960000pk-review-news-ll

मुंबई: आमिर खान की फिल्म PK रिलीज चाहे विवादों में घिर गई हैं। लेकिन इसके बावजूद आमिर खान ने फिल्म काफी अच्छा बिजनेस किया है।

फिल्म पीके देश में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही ओवरसीज में बॉक्स ऑफिस पर परचम लहरा रही है। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 611 करोड़ तक पहुंच गया है।

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म देश भर में अब तक 320 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। देश के बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अभी 235 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमा चुकी है यानी पीके ने 276% प्रॉफिट कमाया है।

2014 के अंत में रिलीज हुई फिल्म न केवल पिछले साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है, बल्कि यह बॉलीवुड की अब तक की सबसेज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। PK 19 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते का ‘फ्री रन’ मिला है।

 

Leave a Reply