December 25, 2024
Amit Nagpal & Ashish Agrawal

अजय शास्त्री (प्रकाशक व संपादक)

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: आज दिल्ली प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश सहप्रभारी श्रीमती अलका गुर्जर जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा जी एवं संगठन महामंत्री आदरणीय श्री पवन राणा जी के द्वारा पीतमपुरा वार्ड 57 के मंडल अध्यक्ष श्री आशीष अग्रवाल को चांदनी चौक लोक सभा में सबसे अधिक मतों (16201) से जीतने पर मंच पर सम्मानित किया गया, आज का यह पल पीतमपुरा के सभी कार्यकर्ताओं एवं निवासियों के लिए स्मरणीय है और यह जीत पीतमपुरा के सभी कार्यकर्ताओं एव निवासियों की जीत है।

Leave a Reply