December 24, 2024
Pinki

बीसीआर न्यूज़ (ब्यूरो/कोंच, जालौन): रुकैया वालेचन्द्र सिलेडर उर्फ पिंकी कोल्हापुर की रहने वाली हैं। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक रहा हैं। स्कूल, कालेजों में अपनी एक्टिंग का शोक बखूबी से निभाया हैं। जिन्होंने कोल्हापुर के भालजी पेंधरकर कल्चरल सेंटर से एक्टिंग का कोर्स किया हैं। पिंकी ने एक्टिंग के साथ साथ कई भाषाओं में अपनी पकड़ बनायीं हैं। जैसे हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, बागवानी हिंदी, आदि। इन्होंने कई ड्रामा – पानी का पानी, पंच परमेश्वर, एवं कई रियल्टी शो, शार्ट फ़िल्म जैसे- जल, पोषिनड्डा, आई, बीट्स, नाटे तथा वेब सीरीज, एलबम – प्रेम पँखरे व फिल्में पोपट,जन्मदाता,बालूमामा आदि फिल्मों में अपने अभिनय का दिखाया है.

Leave a Reply