January 8, 2025
vlcsnap-2018-01-29-14h13m47s237

बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/नई दिल्ली): दिल्ली के पीएफटीआई में गणतंत्र दिवस के मौके पर नाटक के माध्यम से गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया, इस मौके पर देश भक्ति पर आधारित नाटक व फौजियों की ज़िन्दगी पर आधारित नाटक का मंचन करके बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाया गया, पहला देश भक्ति वाला नाटक किसान की ज़िन्दगी पर आधारित था देश प्रेम के लिए किसान अपना सब कुछ दांव पर लगा देता और जय जवान जय किसान के नारे के साथ अपने दिल दिल में देश प्रेम का ज़ज़्बा दिखता है उधर दूसरा नाटक फौजियों की ज़िन्दगी और फौजियों के देश प्रेम पर आधारित था क्योंकि देश का फौजी ही एक ऐसा शख्स है जो गर्मी हो या सर्दीन बारिश हो या तूफ़ान वह हमेशा देश की सेवा के लिए और हमारी रक्षा के लिए सीमा पर अपनी जान को जोखिम में डालकर हमें चैन की नींद सुलाता है पीएफटीआई द्वारा २६ जनवरी के इस मौके पर सभी देश वासियों को एक सन्देश देने की कोशिश की है जो देश के हित में है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका फिल्म निर्माता/निर्देशक अजय शास्त्री जी ने निभाई, इस मौके पर दीपक वालिया, भोजपुरी खबर से अजित सिंह, तो आइये चलते है और जानते है उन सभी से जो इस मौके पर मौजूद थे

IMG-20180126-WA0002

Leave a Reply