January 8, 2025
Fashion

बीसीआर न्यूज़ (न्ई दिल्ली): पदर्पण फिल्म्स एंड थियेटर इंस्टीटयूट द्वारा मुक्तधारा सभागृह में एक फैशन शो “मिस्टर एंड मिस कलर्स ऑफ़ इंडिया” का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ बीसीआर न्यूज़ के संपादक व फिल्म निर्माता-निर्देशक अजय शास्त्री व निर्देशक अनूप थापा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया, “मिस्टर एंड मिस कलर्स ऑफ़ इंडिया” मॉडलिंग शो कांटेस्ट एक ऐसा कांटेस्ट के माध्यम से उन बच्चों को आगे आने का मौका मिला जो फैशन की दुनिया में अणि एक पहचान बनाना चाहते है फैशन शो का निर्देशन मौसम चौधरी ने किया, शो के विजेता को 51000/- धनराशि, मोमेंटो व प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम में जज़ की भुमिका अजय शास्त्री, राज मदान, सुधीर सलूजा व अनूप थापा ने निभाई। फैशन शो के बीच बीच में पीएफटीआई के स्टूडेंट्स ने डांस की धमाकेदार झलकियां दिखाकर कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया, इस कार्यक्रम में पदर्पण फिल्म्स एंड थियेटर इंस्टीटयूट द्वारा निर्माणाधीन टीवी सीरियल कॉमेडी शो “कॉमेडी एक्सप्रेस” झलकियों का भी मंचन किया गया जिसको देखकर हँसते-हँसते दर्शकों के पेट में दर्द हो गया, सभी दर्शकों ने इस धारावाहिक को बहुत ही धमाकेदार कॉमेडी का खिताब देकर तारीफ़ की, “कॉमेडी एक्सप्रेस” धारावाहिक बहुत जल्द ही आपको अपने टीवी पर देखने को मिलेगा |

पीएफटीआई के निदेशक दीपक भरद्वाज का कहना है कि हमारा काम सिर्फ कलाकारों को निखारना होता है और उनको स्टेज तक लाकर उनकी कला को दर्शाना होता है बाकी तो कलाकारों की खुद की मेहनत और लगन होती है क्योंकि कलाकार हर इंसान के अंदर होता है उसे सिर्फ बाहर निकलने की जरुरत है कार्यक्रम का मंच संचालन आकांक्षा सिंह द्वारा किया गया| कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया.

Leave a Reply