December 28, 2024
Petrol Pump

अजय शास्त्री
संपादक व प्रकाशक, बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यूज़ चैनल)

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई. राजधानी दिल्ली और मुंबई में तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. बता दें कि पेट्रोल की कीमतों में आज जहां 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है तो वहीं डीजल की कीमतें भी 34 से 35 पैसे बढ़ाई गई हैं.

सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा किया है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की खुदरा कीमतें उच्च स्तर पर पहुंच गई. कीमतों को 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया गया है जिसके बाद राजधानी में पेट्रोल की कीमत 87.30 रुपये हो गई है वहीं डीजल के दामों में भी 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

आईओसीएल से मिली जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: इस प्रकार हैं.

शहर ———- पेट्रोल (प्रति रुपये लीटर) ———डीजल (प्रति रुपये लीटर)

दिल्ली —————— 87.30 —————————- 77.48

कोलकाता —————88.63 ————————— 81.06

मुंबई ——————– 93.83 ————————— 84.36

चेन्नई ——————-89.70 ————————— 82.66

हर दिन सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव

बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. सुबह 6 बजे से ही नहीं दरें लागू भी हो जाती हैं. गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल के प्राइस में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और कई अन्य चीजें जोने के बाद इसकी कीमत दोगुनी हो जाती है.

वहीं इन्ही मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियों का होता है.

ऐसे पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत

पेट्रोल-डीजल की कीमतें एसएमएस के जरिए भी जानी जा सकती हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. बता दें कि हर शहर का कोड अलग-अलग होता है. ये आपको आसानी से आईओसीएल की वेबसाइट पर मिल जाता है.

Leave a Reply