January 7, 2025
paresh-rawal

बीसीआर न्यूज़ (मुम्बई): जब जब कोई बवाल आता है, आप परेश रावल को चुप नहीं पायेंगे. वो जरूर कुछ न कुछ कहते हैं, अपने विचार व्यक्त करते हैं! और ऐसा करना जरूरी भी है!

नोटबंदी के मोदी सरकार के फैसले का पूरा समर्थन करते हुए, परेश रावल ने कहा की इस कदम से जलन खासकर उन्हीं लोगों को हो रही है जिनके पास काला धन है! ऐसे ही नेता, पत्रकार, व्यापारी, इत्यादि, अब आम लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं! लेकिन बोलते बोलते, वो केजरीवाल और ममता की तरफ भी अपने ख़ास अंदाज़ में इशारा कर गये, इन दोनों को ‘बंटी और बबली’ बोल गए!

Leave a Reply