आतंकियों ने दूसरी बार बनाया मदीने पाक को निशाना
बीसीआर न्यूज़ (मदीना): आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट दूसरी ऐसी आतंकी संस्था है जिसने मदीने जैसी पवित्र जगह को अपना निशाना बनाया हैं. इससे पहले चरमपंथी संगठन अल-क़ायदा ने मदीने पाक को निशाना बनाया था.
दोनों ही संगठनो ने मदीने जैसी पवित्र जगह पर अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश की, जिसका उद्द्येश शहर में हिंसा का माहौल पैदा करना और सुरक्षा व्यवस्था को ख़राब करना था.
प्राप्त सूचना अनुसार मदीने पाक में हमला करने वाले आत्मघाती हमलावर की पहचान हो गयी हैं. हम्माद अल-नुजैदि नाम के हमलवार मदीने की मस्जिद अल-नबवी को निशाना बनने की कोशिश लेकिन सुरक्षाकर्मियों के रोकने पर उस हमलावर ने अपने आपको बम से उड़ा लिया जिसमें चार सुरक्षमार्कियों की मौत हो गयी जबकि सात स्थानीय नागरिक भी घायल हो गए थे.
तकरीबन ग्यारह साल पहले गुरुवार के दिन 13/7/1426, को चरमपंथी संगठन अल-क़ायदा ने मस्जिद-अल-नबवी के करीब सात जगहों पर बम-धमाके प्लान किये थे.
लेकिन देश की सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत होने के कारण आतंकी अपने मक़सद में नाकामयाब रहे. साथ ही सुरक्षा अधिकारीयों ने आतंकियों भी धर-दबोचा.