January 6, 2025
pakistan-adda-par-dhmaka

बीसीआर न्यूज़ (पाकिस्तान): आतंकी हमले से दहला उठा पाकिस्तान; ध्वस्त हुआ पाक का सैन्य अड्डा…… PAKISTAN में एक बार आतंकी हमला हुआ है। शनिवार को आतंकवादियों ने एक सैन्य अड्डे के भीतर स्थित मस्जिद को निशाना बनाया। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गए।

इस दौरान दो पाकिस्तानी जवानों की भी जान गई। सेना ने एक बयान में कहा कि यह आत्मघाती हमला था और इसमें सेना के 14 जवान घायल हो गए। इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान के एक धड़े जमात-उल-अहरार ने ली है।

हमला अफगानिस्तान की सीमा से सटे मोहमंद कबायली क्षेत्र में गलानी कैंप पर हुआ। बयान में कहा गया है कि हमलावर कैंप में घुसना चाहते थे। उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इस बीच वे मस्जिद तक पहुंच गए, जहां बड़ी संख्या में रंगरूट व स्थानीय बाशिंदे मौजूद थे।

Leave a Reply